पुलिस ने शिवपहाड़ के चंदन को जेल भेजा दुमका : नगर थाना की पुलिस ने हत्या का प्रयास जैसी कई वारदात में शामिल शिवपहाड़ के चंदन सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। हत्या के प्रयास में जमानत मिलने के बाद वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे घर के समीप से धर दबोचा। चंदन का छोटा भाई गोलू ¨सह भी जेल में है। उसने 11 फरवरी को पशु चिकित्सालय के सामने बीच सड़क में होमगार्ड के जवान विमल मरांडी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के दबाव की वजह उसने हत्या के दूसरे दिन न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया था।